भिवाड़ी. फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास करती दमकल।
भास्कर न्यूज| भिवाड़ी
औद्योगिकक्षेत्र फेज प्रथम स्थित राजस्थान एंटीबायोटिक लिमिटेड में रविवार देर शाम आग लग गई। आग का कारण पता नहीं लग सका है। अचानक हुए इस हादसे से फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा- तफरी मच गई। घबराए श्रमिक फैक्ट्री से बाहर की ओर दौड़ पड़े। आग की लपटें देख आसपास के लोग भी गए और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए। फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए रात 11 बजे तक प्रयास जारी थे। विभिन्न स्थानों से आई करीब एक दर्जन दमकलें इस कार्य में जुटी रही।
फैक्ट्री में एंटीबायोटिक इंजेक्शन बनाए जाते हैं। आग रविवार शाम सात बजे लगी। उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। तभी अचानक उत्पादन स्थल पर आग लग गई। आग को बढ़ती देख भिवाडी सहित क्षेत्र के आस-पास धारूहेड़ा, खुशखेड़ा, रेवाड़ी, नूह, गुडगांव सहित भिवाड़ी आदि जगहों से भी दमकलें बुलानी पड़ी।