क्या है दावा
MEXICOGEEK नाम के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि वेनेजुएला और मैक्सिकों के समुद्र के नीचे करीब 70 मील में फैली हुई दो एलियन कॉलोनियां मौजूद हैं। इस यूट्यूब चैनल ने इन कैंप की तस्वीरें भी जारी की हैं जो गूगल अर्थ के जरिये ली गई हैं। बता दें कि यूएफओ पर रिसर्च कर रहे स्कॉट सी वार्निंग नाम के एक लेखक ने पहले भी कैलिफोनिया की खाड़ी में एलियन कॉलोनियां बसी होने का दावा किया था।